माफ़ हो शॉपिंग कंपलेक्स की दुकानों का किराया

Loading

व्यापारी एसोसिएशन ने की मांग

महापौर सोनवणे को सौंपा ज्ञापन

जलगांव. 22 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. जलगांव महानगर पालिका प्रशासन के व्यापारिक काम्प्लेक्स में दुकानें बंद करने के सरकारी आदेश के कारण हजारों दुकानदारों के कारोबार पूर्णता बंद पड़ा है. आय का स्रोत बंद है. व्यापारियों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, जलगांव जिला व्यापारी संघ ने मांग की है कि जलगांव जिले में व्यापारियों से दुकान किराए और टैक्स को माफ किया जाए. इस संबंध में महापौर भारती सोनवणे व मनपा आयुक्त कुलकर्णी को ज्ञापन सौंपा गया है. महानगर पालिका महापौर तथा आयुक्त को व्यापारी एसोसिएशन ने सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि कोविड 19 के कारण  लॉकडाउन से व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़े हैं.

तालाबंदी से संकट में व्यापारी

पिछले तीन महीनों से चल रहे तालाबंदी में कुछ राहत मिलने के बावजूद, जलगांव स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें अभी भी सरकारी आदेश के अनुसार बंद हैं. जिसके चलते व्यापारियों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.व्यापारियों के वित्तीय संकट को देखते हुए किराए को माफ करने महानगर पालिका की महासभा में किराया माफी और टैक्स में राहत प्रस्ताव पारित कराने की गुहार जलगांव व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय काबरा व सचिव ललित बरडीया ने निवेदन महापौर भारती सोनवणे व आयुक्त सतीष कुलकर्णी को सौंप कर की है.