Onions, Maharashtra,
File Photo

Loading

जलगांव: एक बार फिर प्याज (Onion) के दाम (Price) गिरने (Fall) से किसानों (Farmers) की चिंता बढ़ गई है। पिछले चार-पांच दिनों से प्याज की कीमत में गिरावट आ रही है। करीब 1200 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट से किसान चिंता जता रहे हैं। 

सप्ताह भर में चालीसगांव स्थित कृषि उपज मंडी समिति में प्याज की कीमत रिकॉर्ड 5000 रुपये तक पहुंचने से प्याज उत्पादकों में खुशी का माहौल था।

क्या है गिरावट के कारण
गुरुवार को बाजार समिति में प्याज को 4185 रुपये का भाव मिला। इस बीच केंद्र सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन तय कर दिया है। साथ ही, सरकार NAFED, NCCF के माध्यम से खरीदे गए प्याज के बफर स्टॉक से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खुदरा बाजार में बिक्री के लिए लाई है। बताया जा रहा है कि इस प्याज को 25 रुपये की दर से बेचने के फैसले का असर प्याज की कीमतों पर पड़ा है।