रेलवे परिसर में चोरी के आरोप में चार बदमाश गिरफ्तार

    Loading

    जलगांव : आरपीएफ पुलिस स्टेशन (RPF Police Station) जलगांव ने चार बदमाशों (Miscreants) को केबल वायर चोरी (Theft) करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध क्रमांक 683/2022 U/S 174,147 रेल अधिनियम के तहत दर्ज मामले में अज्ञात आरोपियों की तालाश हेतु सिरसोली रेलवे स्टेशन पर एच डी पाटिल, आरक्षक परीक्षित वानखेड़े और विनोद जेठवे को लगाया गया था, इसी दौरान उन्हें 4 व्यक्ति नाम भुवनेश्वर अशोक सपकाले उम्र 18 वर्ष, देवीसिंह लालचंद पवार उम्र 24 वर्ष, श्रावण रमेश सोनवने उम्र 30 वर्ष, देवीदास ज्ञानेश्वर मालचे उम्र 19 वर्ष उपरोक्त सभी निवासी ग्राम दापुरा, पोस्ट शिरसोली को रेलवे की 12 कोर की कुल 5 केबल जिसमे प्रत्येक केबल के टुकड़ों की लंबाई करीबन 1 मीटर कुल लंबाई करीबन 5 मीटर मूल्य 5000 रुपए केबल को नयी स्टेशन बिल्डिंग सिरसोली स्टेशन के पीछे से चोरी कर ले जाते समय रंगेहाथ पकड़ा।  

    450 रुपए किलो बिक रहा कॉपर 

    पकड़े गए चारो आरोपियों द्वारा बताया की उनके द्वारा चोरी कर उसे जलाकर उसके अंदर के कॉपर (तांबे) के तार को भंगार की दुकान स्थित तांबापूरा जलगांव में बेचा है। भंगार की दुकान में तारों का वजन करने पर 24 किलो आया था, जिसे रुपए 450 प्रति किलो से बेचा था। जिसकी 10,800/- रुपए भंगार वाले ने दिया था। बाद उक्त सहा उप निरीक्षक द्वारा घटनास्थल की सभी विधिवत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों के पास मल 5 नग रेलवे की सिग्नल विभाग की केबल को घटना स्थल पर जब्त किया। पकड़े गए उक्त सभी आरोपियों को आर पी एफ पुलिस स्टेशन जलगांव में लाकर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/ 2022 3(a) RP(UP) Act के तहत मामला पंजीकृत किया गया। 

    24 किलो कॉपर तार की कीमत लगभग 20,000 

    बाद उक्त चारों आरोपियों की निशानदेही पर तांबापुरा जलगांव स्थित भंगार दुकान में जाकर भंगार के दुकान के मालिक नाम आमीन सलीम राठौड़ उम्र 32 वर्ष पता तांबापूरा मच्छी बाजार मेहरून जलगांव की भंगार की दुकान से कुल 24 किलो कॉपर की तार जिसकी कीमत करीबन 20,000/- को भंगार की दुकान पर विधिवत कार्यवाही कर जब्त किया हैं। उक्त सभी चोरी की गई सिग्नल विभाग की 12 कोर केबल जिसकी लंबाई करीबन 25 मीटर मूल्य करीबन 25,000/- को जप्त किया गया। बाद उक्त भंगार के मालिक को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक जलगांव एच डी पाटील द्वारा जारी है।