CBSE 12th result declared

    Loading

    जलगांव : एचएससी यानी बारहवीं का परिणाम (Result) बोर्ड द्वारा ऑनलाइन घोषित किया गया। इस परिक्षा में जलगांव जिले का परिणाम 95.46 प्रतिशत (95.46 Percent) रहा। एक बार फिर देखा गया कि बारहवीं के तीनों श्रेणियों की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं और बारहवीं की परिक्षाओं में पिछले कई सालों से जलगांव में लगातार लडकियां ही इस दौड में आगे निकल रही हैं। माध्यमिक उच्च शिक्षा बोर्ड की हायर सेकेंडरी एचएससी बोर्ड परीक्षा के नतीजे दोपहर बाद घोषित किए गए। आज दोपहर घोषित परिणामों के अनुसार जलगांव जिले का परिणाम 95.52 प्रतिशत रहा। जिले में विज्ञान विभाग का रिजल्ट सबसे ज्यादा, 99.07 रहा जबकि कॉमर्स का 96.93, आर्ट का 92.29 और एमसीवीसी का 93.80 फीसदी रिजल्ट रहा और हमेशा की तरह एक बार फिर रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। ऐसी जानकारी जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने दी है। बताया जा रहा है, कि जलगांव जिले का बाराहवीं का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 5.31 प्रतिशत कम हुआ है। लडकों (Boys) के सामने लडकियों (Girls) में पास होने का प्ररिषत 2.6 प्रतिशत अधिक है। 

    जलगांव जिले में 27,843 लड़कों और 20121 लड़कियों सहित कुल 47,964 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें से 27,687 लड़के और 20,014 लड़कियां, कुल 47,701 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 26,307 लड़के और 19,444 लड़कियां कुल 45751 छात्र पास हुए हैं। कुल आंकड़ों पर गौर करें तो 95.01 फीसदी लड़कों और 97.15 फीसदी लड़कियों ने 95.91 फीसदी परिणाम हासिल किया है। 

    विवेकानंद विद्यालय के परिणाम 100% 

    विवेकानंद प्रतिष्ठान कॉलेज ने इस साल भी 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए है। यह परंपरा पिछले कुछ सालों से यहां चली आ रही है। कॉलेज की स्नेहा भागवत चिमकर (90.67) ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।  पूर्वी खानदेश हिंदी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित महाराणा प्रताप माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमनगर, जलगांव को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95.94 प्रतिशत परिणाम मिला है। 

    प्रताप कॉलेज अमलनेर का रिजल्ट 99.16 प्रतिशत रहा। अमलनेर तालुका के गढ़खंब विद्यालय में शत-प्रतिशत परिणाम आया है। दहीवाड़ स्थित नवभारत विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। जनवे में किसान विद्यामंदिर विद्यालय, मंडल के आदर्श हाई स्कूल, अमलनेर में अल फैज उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, मारवाड़ में विजया पाटिल आर्मी स्कूल, भालेराव आर. पाटिल स्कूल, श्री साई जूनियर कॉलेज देवगांव देवली, गुरुकुल इंग्लिश स्कूल मूडी ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। 

    भुसावल तालुका के वारनगांव में जीएस चौधरी स्कूल, खड़का में ज्ञानज्योति विद्यालय, डी.एल. हिंदी हाई स्कूल भुसावल, आयुध निर्माण विद्यालय वरनगाव का शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। भडगांव तालुका में पीसी पाटिल विद्यालय, जीजामाता कॉलेज, बी.डी. महाजन आश्रम स्कूल (गुडे), न्यू इंग्लिश स्कूल भलद ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। हाजी उस्मान कॉलेज चालीसगांव, पटखडकी विद्यालय, जिभाऊ पीएस पाटिल कॉलेज भामरे, आदिवासी आश्रम स्कूल मेहुनबरे, आदिवासी आश्रम स्कूल खड़की बू, रावसाहेब निकम हाई स्कूल लोंढे, सुशीलाबाई सोनवणे हाई स्कूल वाघली, भास्कराचार्य विद्यामंदिर चालीसगांव में 100 प्रतिशत है। 

    चोपड़ा तालुका में पंकज कॉलेज चोपड़ा, सरकारी आश्रम स्कूल वैजापुर, महिला मंडल हाई स्कूल, भाऊसाहेब शामराव पाटिल विद्यामंदिर चहार्डी ने 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। एरंडोल तालुका में एंग्लो उर्दू हाई स्कूल, गौरी शंकर महाविद्यालय रावणजे, शाहजादी उर्दू हाई स्कूल कासोदा, डी. एस. पाटिल कॉलेज एरंडोल का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। जलगांव तालुका जूनियर कॉलेज खेड़ी, विवेकानंद प्रतिष्ठान जूनियर कॉलेज सावखेड़े, बारी समाज विद्यालय शिरसोली, जूनियर कॉलेज चुनौतियां, पब्लिक स्कूल असोडा, न्यू इंग्लिश स्कूल नसीराबाद का भी परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 

    विभागवार परिणाम :

    कोंकण – 97.22 प्रतिशत

    पुणे – 93.61 प्रतिशत

    कोल्हापुर – 95.07 प्रतिशत

    मुंबई – 90.91 प्रतिशत

    नाशिक – 95.03 प्रतिशत

    औरंगाबाद – 94.97 प्रतिशत

    अमरावती – 96.34 प्रतिशत

    नागपुर – 96.52 प्रतिशत

    लातूर – 95. 25 प्रतिशत