सोंगिर पुलिस ने पकड़ा तलवारों का जखीरा

    Loading

    जलगांव : सोंगिर पुलिस (Songir Police) ने फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) का पीछा कर 90 तलवारें (Swords) चार संदिग्धों (Suspects) से जब्त किया है। पुलिस जांच में जुटी है कि यह तलवारें का जखीरा (Stock) किस वारदात को अंजाम देने लिया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोंगिर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने शिरपुर से धुलिया की दिशा में तेजगति स्कॉर्पियो (MH.09.CM.0015) आती दिखाई दी, उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने कार को बिना रोके दौड़ा दिया। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रोका तलाशी अभियान चलाया जिसमें 90 तलवारें का जखीरा बरामद किया गया।

    आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही पुलिस 

    संदिग्धों ने पुलिस को बताया है कि चित्तोडगड से यह तलवारें खरीदी गई थी और वे जालना ले जा रहे थे। पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार पाटिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस फिलहाल उनके मकसद और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। इस कार्यवाही में पुलिस ने कार समेत 7 लाख 13 हजार 600 रुपये की सामग्री जब्त किया है। यह कार्रवाई  सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत पाटिल ने पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार पाटिल, अपर पुलिस अधिकारी प्रशांत और संभागीय पुलिस उप अधिकारी प्रदीप मोराले के मार्गदर्शन में की है।