Karan Adani and Anant Ambani

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अपनी आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के गठन की घोषणा करते हुए टाटा संस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। एक आधिकारिक प्रस्ताव के मुताबिक, अंबानी और अडाणी परिवार की नई पीढ़ी को भी इस 21 सदस्यीय परिषद में जगह दी गई है।

    अडाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी के बेटे करण अडाणी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी सलाहकार परिषद का हिस्सा बनाए गए हैं। करण अपने समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। उन्हें परिषद में बंदरगाह एवं एसईजेड क्षेत्र के विशेषज्ञ के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं अनंत अंबानी रिलायंस समूह के पारिवारिक कारोबार से जुड़े हुए हैं।

    सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि आर्थिक सलाहकार परिषद आर्थिक एवं उससे जुड़े मसलों पर राज्य सरकार को सलाह देने वाला एक स्वतंत्र निकाय है। इस परिषद में कपड़ा, दवा, बंदरगाह, विशेष आर्थिक क्षेत्र, बैंकिंग, कृषि, उद्योग, इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।