Coronavirus, Mumbai, India
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 893 नए मामले सामने आए हैं। जबकि और आठ लोगों की महामारी (Corona Pandemic) से मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 78,64,516 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,43,695 पर पहुंच गया है। यह जानकारी शनिवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने दी है।

    एक्टिव मरीज 7 हजार से अधिक

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,761 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक महामारी को मात देने चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77,09,015 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 7,811 पर पहुंच गया है। वर्तमान में राज्य में 1,40,942 मरीज होम क्वारंटाइन और 743 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 98.02% और डेथ रेट 1.82% दर्ज किया गया।

    वहीं, आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से पुणे में 341 मामले आए। इसके बाद मुंबई (180), नासिक (141), नागपुर (88), अकोला (63), कोल्हापुर (28), औरंगाबाद (24) और लातूर में (28) मामले मिले हैं। मौत के नए मामलों में मुंबई में 3 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पुणे-नासिक में 2-2 मौतें और अकोला में एक मरीज संक्रमण से मौत हुई है।

    ओमिक्रॉन का एक भी नया केस नहीं मिला

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन का एक भी नया केस नहीं मिला है। राज्य में अब तक 4,629 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4,456 लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में नए वैरिएंट के 62 मामले दर्ज किए गए थे।