Ajit Pawar and Sharad Pawar

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात के बारे में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। 

कोल्हापुर में मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा, ”मैं स्वीकार करता हूं कि मैं बैठक में गया था। लेकिन मैं उस कार में नहीं था जो चोरडिया के घर से निकली और मुझे टक्कर मार गई।”

मीडिया ख़बरों के मुताबिक, अजित पवार ने यह भी कहा कि ”मैं कहीं नहीं छिपा। बताओ मैं कब छुपा था? चोरडिया और हमारा दो पीढ़ियों का रिश्ता है। चोरडिया पवार साहब के सहपाठी हैं। चोरडिया ने शरद पवार को डिनर पर आमंत्रित किया था। उस वक्त पवार साहब के साथ जयंत पाटिल भी थे। दो पीढ़ियों के परिचितों के घर जाने में क्या बुराई है? मैं शरद पवार का भतीजा हूं। इसलिए कुछ लोग बिना वजह इसे अलग तरह का प्रचार दे रहे हैं।  यह गलतफहमियां पैदा करता है। ”