
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,425 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 10,000 से ज्यादा कम थे। साथ ही 42 मरीजों की मौत हुई है। जबकि ओमीक्रोन संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 2,930 पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 72 मामले वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के थे। बुधवार को 35,756 मामले सामने आए थे और 79 मरीजों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोविड से 42 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक संक्रमण के 76,30,606 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,42,358 लोगों की मौत हो चुकी है तथा वर्तमान में 2,87,397 मरीज उपचाराधीन हैं।
Maharashtra reports 25,425 fresh COVID cases, 36,708 recoveries, and 42 in the last 24 hours
Active cases: 2,87,397 pic.twitter.com/Vt6JvEULlw
— ANI (@ANI) January 27, 2022
पिछले एक दिन में 1,45,573 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद जांच की कुल संख्या बढ़कर 7,40,12,958 हो गई। मौजूदा समय में राज्य में 15,31,108 लोग अभी होम क्वारंटाइन में हैं। जबकि राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 94.32 फीसदी हो गया है।मृत्यु रेट की बात करे तो वह 1.86 फीसदी रिपोर्ट किया गया है।
वहीं सूबे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन 72 नए मामले 24 घंटे के भीतर पाए गए हैं। जिसमें 33 मरीज पुणे शहर के है, साथ ही 19 मरीज औरंगाबाद से रिपोर्ट हुए हैं। मुंबई-उस्मानाबाद से 5 , ठाणे से 3 , यवतमाल और अहमदनगर से 2, जबकि नागपुर-पुणे ग्रामीण और लातूर से एक-एक मरीज मिला है। ओमीक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 2, 930 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इसमें से 1,592 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।