mumbai
File Pic

    Loading

    मुंबई. जहाँ हर रोज देश में कोरोना (Coronavirus)  अपने कहर को तेज कर रहा है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस खतरनाक वायरस के मामले दिन दोगुने और रात चौगुने जैसे बढ़ रहे हैं। वहीं, राज्य की उद्धव सरकार भी अब इस महामारी को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 41,327 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 29 लोगों की इससे मौत हुई है। वहीं ओमिक्रॉन (Omicron) के भी 8 नए मरीज मिले हैं। 

    वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटों में  41,327 मरीज  मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72,11,810 और मृतकों की संख्या 1,41,808 हो गई है। वहीं राज्य में 40,386 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या अब 68,00,900 हो चुकी  है।

    फिलहाल राज्य में  कुल 2,65,346 एक्टिव मरीज हैं। 21,98,414 होम क्वारंटाइन और 2,921 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। वहीं रिकवरी रेट 94।3 और डेथ रेट 1.96 % दर्ज हुआ है।

    महाराष्ट्र:  ओमिक्रॉन के 1,738 केस 

    बात अगर ओमिक्रॉन की करें तो  महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बीते 24 घंटों में 8 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक ओमिक्रॉन के राज्य में 1,738 केस पाए जा चुके हैं। 

    गौरतलब है कि पूरे महाराष्ट्र में तो कोरोना की गति अब और तेज दिख रही है लेकिन मायानगरी मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या में फिलहाल कमी आ गई है। बीते  कई दिनों से लगातार मुंबई में कोरोना मामले कुछ कम दर्ज हो रहे हैं। हालाँकि, यहाँ टेस्टिंग को लेकर भी जरूर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन पहले की तुलना में अभी स्थिति काफी सुधरी है।