Jayant Patil
PIC: ANI/Twitter

Loading

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, अब  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) को ED ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी हो कि, शरद पवार के करीबी जयंत पाटिल को ED ने बीते शुक्रवार 12 मई को पेश होने को कहा है। पाटिल से IAL&FS मामले में पूछताछ होनी है।

जानकारी दें कि इससे पहले IAL&FS से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले में ED ने राज ठाकरे से भी पूछताछ की थी।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ED इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशिशयल सर्विसेज (IAL&FS) से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर जांच कर रही है। यह जांच IAL&FS समूह की कोहिनूर सीटीएनएल में इक्विटी निवेश से संबंधित है। कोहिनूर सीटीएनएल दादर में कोहिनूर स्क्वॉयर टॉवर का निर्माण कर रहा है। इसी मामले में ED को जयंत पाटिल से पूछताछ करनी है। जयंत पाटिल शरद पवार के करीबी हैं। वहीं जांच एजेंसी ने उन्हें कल यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे बुलाया है। EDने फिलहाल इस मामले में अलग-अलग फर्मों की कुछ संपत्तियों को कुर्क किया है।