maharashtra rain
महाराष्ट्र में बारिश (फाइल फोटो)

Loading

ठाणे/पालघर: महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और ठाणे के निचले इलाकों से 250 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भारी बारिश के कारण पालघर जिले के अनेक हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिये गये।

अधिकारियों ने कहा कि ठाणे में उल्हास नदी और रायगड़ में अंबा, सावित्री तथा पातालगंगा नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिला सूचना अधिकारी नंदकुमार वाघमारे ने कहा कि ठाणे के बदलापुर कस्बे के सोनीवली और हेंद्रपाड़ा से करीब 200 परिवारों को इन इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि कल्याण तालुका के मौर्या नगर से करीब 60 परिवारों एवं ठाणे के अंबरनाथ इलाके में एक वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पालघर के जिलाधिकारी गोविंद बोदके ने बुधवार को वसई, पालघर, दहानू और तलासरी तालुकाओं में भारी बारिश के कारण शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।