10 hours camp of Shiv Sainiks, fireworks; Hallabol in front of Rana Niwas
representative Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर शुरू हुआ घमासान (Maharashtra Politics) थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताना चाहते हैं कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने पर अड़ीं अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसके साथ ही राणा के घर के बाहर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को भी आज कोर्ट में पेश किया गया है। जहां उन्हें जमानत मिल गई है। 

    ज्ञात हो कि मुंबई के खार पुलिस द्वारा कल गिरफ्तार हुए शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को आज कोर्ट ने जमानत दे दी है। साथ ही सभी को रिहा कर दिया गया है। उन्हें अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के आवास के बाहर हंगामे के बाद गिरफ्तार किया गया था।

    गौर हो कि नवनीत राणा को भायखला महिला जेल में स्थानांतरित किया गया है, वहीं उनके पति एवं विधायक रवि राणा को नवी मुंबई के तलोजा जेल में भेजा गया है। राणा दंपत्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। राणा दंपत्ति के विरुद्ध एफआईआर में राजद्रोह का भी आरोप जोड़ा गया है।