fire
File Photo

Loading

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार को एक बस में आग लग गई लेकिन उसमें सवार पांच स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। दमकल कर्मियों ने यह जानकारी दी। बोलिंज दमकल स्टेशन के दमकल कर्मी तेजस पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना सुबह पौने सात बजे विरार इलाके में एक कॉलेज के पास हुई। 

उन्होंने बताया कि बस में पांच विद्यार्थी सवार थे। बस स्कूल जा रही थी, तभी इसमें अचानक आग लग गई। दमकल कर्मी के मुताबिक, बस के चालक और परिचालक ने बच्चों को शीघ्रतापूर्वक गाड़ी से उतारने में मदद की।

अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर चार दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आधे घंटे में आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अधिकारी के मुताबिक, शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है। (एजेंसी)