टमाटर की प्रतीकात्मक फोटो
टमाटर की प्रतीकात्मक फोटो

Loading

ठाणे: देशभर में टमाटर (Tomato) के भाव आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अगर कोई मुफ्त में टमाटर दे तो बात ही बन जाए। के बढ़ते कीमतों की वजह से लोगों के सब्जियों में से टमाटर गायब होने लगा है। यही नहीं टमाटर को लेकर खूब मीम्स भी बन रहे हैं। आज के समय में टमाटर का टेस्ट सबसे मंहगी पड‍़ रही है। ऐसे में लोग रिश्तेदारों को टमाटर गिफ्ट कर वाहवाही बटोर रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला महाराष्ट्र के थाणे जिले (Thane District) से सामने आया है, एक महिला को जन्मदिन पर टमाटर गिफ्ट मिला है। इसकी खूब सराहना हो रही है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

देश में टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को जन्मदिन पर तोहफे में चार किलोग्राम से अधिक टमाटर मिले हैं। टमाटर जो कुछ दिन पहले 20 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी अब 140 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है जिसकी वजह से आम आदमी के लिए टमाटर खरीदना मुश्किल हो रहा है। कल्याण के कोछाडी में रहने वाली सोनल बोरसे को रविवार को जन्मदिन पर रिश्तेदारों ने चार किलोग्राम से अधिक टमाटर तोहफे में दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला केक काट रही है और बगल में टमाटर से भरी एक टोकरी रखी है। संवाददाताओं से बात करते हुए बोरसे ने कहा कि वह अपने भाई, चाचा और चाची से मिले तोहफे से बहुत खुश हैं। मुंबई में नासिक, जुन्नार और पुणे से टमाटरों की आपूर्ति की जाती है। हालांकि, टमाटर किसानों को बेमौसमी बारिश और बिपरजॉय तूफान से नुकसान का सामना करना है।