Massive fire broke out in a plastic goods factory in Maharashtra's Thane, found control after hours of effort

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में प्लास्टिक (Plastic) का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी (Factory) में लगी भीषण आग (Fire) पर करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    ठाणे जिले के मुरबाद औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक की कुर्सियों और ऐसे अन्य उत्पादों का निर्माण करने वाली फैक्टरी में रविवार रात करीब नौ बजे आग लग गई। आग काफी तेजी से फैक्टरी के पूरे परिसर में फैल गयी।

    ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और सोमवार तड़के करीब तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।