तीसरी लहर में भी बीएमसी को झटका, 18 दिन में 172 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

    Loading

    मुंबई : कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) में भी बीएमसी (BMC) को झटका लगना शुरु हो गया है। बीएमसी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर (Doctors) और नर्स (Nurse) के अलावा बीएमसी ऑफिस (BMC Office) में काम करने वाले 173 अधिकारी, कर्मचारी पिछले 18 दिनों में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो चुके हैं। अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले बीएमसी कर्मचारियों की संख्या 7068 हो गई है।

    दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ने शुरु हुए थे। 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक कोरोना के 67 हजार नए मरीज दर्ज किए गए। इसमें बीएमसी के 172 कर्मचारी भी हैं।  कोरोना से संक्रमित होने वाले बीएमसी कर्मचारियों में उपायुक्त स्तर के चार अधिकारी भी शामिल हैं। अब तक 259 कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है।  बीएमसी कर्मचारियों को सेवनहिल अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। जिन्में कोरोना के तीव्र लक्षण नहीं है उनमें अधिकांश कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। 

    पुलिस भी हो रही संक्रमित

    उधर, मुंबई पुलिस भी कोरोना संक्रमण के कारण परेशान है। बीते 24 घंटों में 71 पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इस तरह देखा जाए तो अब तक मुंबई पुलिस में  265 एक्टिव मरीज मिले हैं। वहीं  मुंबई में अब बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं। यहां बीते 3 दिन में अलग-अलग अस्पतालों में 260 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। वहीं गुरुवार को सियोन हॉस्पिटल में 30 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुंबई में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।