local train accident
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) गणपति विसर्जन (Ganpati Immersion) निमित्त यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए सीएसएमटी-कल्याण (CSMT-Kalyan) और सीएसएमटी-पनवेल (CSMT-Panvel) स्टेशनों के बीच 10 विशेष लोकल (Suburban Special Trains) चलाएगा।

    सीएसएमटी विशेष कल्याण से 10 सितंबर को 12.05 बजे प्रस्थान करेगी और 1.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी विशेष ठाणे से 1 बजे प्रस्थान कर 2 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी विशेष ठाणे से 2 बजे प्रस्थान कर 3 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

    मेन लाइन- डाउन विशेष ट्रेनें

    कल्याण विशेष सीएसएमटी से 1.40 बजे प्रस्थान करेगी और 3.10 बजे कल्याण पहुंचेगी। ठाणे विशेष सीएसएमटी से 2.30 बजे प्रस्थान करेगी और 3.30 बजे ठाणे पहुंचेगी। कल्याण विशेष सीएसएमटी से 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।

    हार्बर लाइन-अप विशेष ट्रेनें

    सीएसएमटी विशेष पनवेल से 1 बजे प्रस्थान कर 2.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी विशेष पनवेल से 1.45 बजे प्रस्थान करेगी और 3.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

    हार्बर लाइन-डाउन विशेष

    पनवेल विशेष सीएसएमटी से 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। पनवेल विशेष सीएसएमटी से 2.45 बजे प्रस्थान कर 4.05 बजे पनवेल पहुंचेगी।