TRAIN
File Photo

    Loading

    मुंबई: गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और पुणे से समर स्पेशल ट्रेनें ( Summer Special Trains) चलेंगी। मध्य रेलवे (Central Railway) के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के अनुसार, एलटीटी (LTT) और कानपुर (Kanpur) के बीच  26 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें, पुणे (Pune) और विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (Virangana Laxmibai Junction) के बीच 26 साप्ताहिक कुल 52  ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी।

    8 अप्रैल से 1 जुलाई तक (13 ट्रिप) एलटीटी से प्रत्येक शनिवार को 5.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 04151 विशेष कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार 7 अप्रैल से 30 जून तक (13 ट्रिप) 3.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2.55 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

    17 से शुरु होगी बुकिंग

    इसी तरह पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन 01921 स्पेशल 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 3.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पहुंचेगी। 01922 विशेष  5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को 12.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग सं. 04152 एवं 01921 विशेष शुल्क पर 17 फरवरी को समस्त कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी। विशेष ट्रेन के हाल्ट और समय की विस्तृत जानकारी के लिए  www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।