
मुंबई : मुंबई के जुहू (Juhu) बीच इलाके के पास एक लाश (Dead Body) पेड़ (Tree) पर लटकी मिली है। जुहू पुलिस (Juhu Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए निजी सरकारी अस्पताल भेज दिया। जुहू पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुहू बीच भीड़भाड़ वाला इलाका है। इस तरह अज्ञात शव मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
Maharashtra| A dead body was found hanging from a tree in Juhu, Mumbai. The body has been sent for post-mortem: Juhu Police
— ANI (@ANI) February 7, 2023
जुहू पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने एक्सीडेंटल मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आगे की जानकारी के लिए बने रहें।