Devendra Fadnavis
PIC (Twitter)

    Loading

    मुंबई: मुंबई महानगरपालिका चुनाव (Mumbai Municipal Elections) के दहलीज पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं। बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (BKC) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के प्रहार के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के प्रत्युत्तर पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। गोरेगांव (Goregaon) के नेस्को मैदान में रविवार को शाम हिंदी भाषियों का संकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे। जिसको लेकर बीजेपी (BJP) की तरफ से जोरदार तैयार की जा रही है।

    बीजेपी ने महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर 1 मई को सायन स्थित सोमैया मैदान में सभा का आयोजन किया गया था। जिसे बूस्टर सभा का नाम दिया गया था। उस सभा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 14 मई को बीकेसी में शिवसेना की सभा आयोजित करने का निर्णय लिया जिसे मास्टर डोज का नाम दिया गया। अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मुंबई की ओर से रविवार को हिंदी भाषी संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

    इनकी रहेगी मौजूदगी

    सम्मेलन के संयोजक आर.यू. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे के अलावा मुंबई महानगरपालिका चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष  आशीष शेलार, कृपाशंकर सिंह, विधायक अतुल भातखलकर, राजहंस सिंह, विद्या ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, संजय उपाध्याय, उभामो प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष संजय पांडेय, आचार्य पवन त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। मुंबई बीजेपी सचिव ज्ञानमूर्ति शर्मा, आर. डी. यादव, नितेश राजहंस सिंह, राम यादव सहित अन्य पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी में जुटे हुए हैं।