CM Shinde
मंत्रालय-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

Loading

  • मंत्रालय में CM की फर्जी साइन
  • राज्य में नया घोटाला, दर्ज हुई FIR 

मुंबई: कार्यवाही के लिए आने कुछ निवेदनों में सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) का फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) पाए जाने से मुख्यमंत्री सचिवालय में खलबली मच गई है। पता चला है कि कई विभागों के कामकाज और उनके संदर्भ में कार्रवाई के लिए आने वाले निवेदन पत्रों पर मुख्यमंत्री का फर्जी हस्ताक्षर और स्टैम्प भी पाया गया है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में मुंबई के मरीन लाइन्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।  मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर एवं टिप्पणी वाले विभिन्न दस्तावेजों, निवेदन पत्रों को आगे की कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में जमा किया जाता है।  उन पत्रों को पत्राचार विभाग में और ई- ऑफिस प्रणाली के माध्यम से दर्ज किए जाता है। 

 

  • उसके बाद संबंधित प्रशासनिक विभागों को कार्यवाही के लिए भेजा जाता है।  बताया गया कि मुख्यमंत्री सचिवालय को मिले 10-12 निवेदनों पर सीएम के हस्ताक्षर और मुहरें संदिग्ध दिखी। 
  •  पता चला कि उनपर सीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यवाही के लिए आगे प्रेषित किया गया है। 
  • मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम शिंदे को अवगत कराया।  
  • मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया।  पता चला है कि सीएम के फर्जी हस्ताक्षर वाले निवेदन पत्र जालना, औरंगाबाद एवं अन्य जिलों से संबंधित हैं। 
  • मंत्रालय सूत्रों से पता चला है कि निवेदनों पर सीएम के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी एवं ओएसडी की भुमिका संदेहास्पद है।  वे शक के दायरे में हैं। 
  • सीएम एकनाथ शिंदे के विभागवार कई ओएसडी हैं।  मुख्यमंत्री ने कार्यालय स्टाफ को भी अधिक सतर्कता से काम करने के निर्देश दिये हैं।