Vande Bharat faccing
File (Pic)

    Loading

    मुंबई: मुंबई-अहमदाबाद (Mumbai-Ahmedabad) के बीच चल रही देश की अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड वंदे भारत  ट्रेन (Vande Bharat Train) के रूट पर कैटल रन रोकने के लिए मेटल गार्ड फैंसिंग (Metal Guard Fencing) का काम शुरू हो गया है। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के इस रूट पर लगभग 620 किमी लंबे ट्रैक के दोनों किनारों पर मेटल बेरियर फैंसिंग का काम किया जा रहा है।

    पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, युद्ध स्तर पर होने वाला यह फेंसिंग कार्य मई 2023 तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए आठ टेंडर फाइनल किए गए हैं, डब्ल्यू बीम्स टाइप मजबूत बेरियर हैं, इस तरह की फेंसिंग एक्सप्रेस-वे और हाइवे के किनारे की जाती है। इस काम के लिए रेलवे 245.26 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

    रुकेगा केटल रन ओवर

    गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन के साथ लगातार कैटल रन ओवर की घटनाएं हो रही हैं। कई बार वन्दे भारत और अन्य ट्रेनें आवारा पशुओं से टकरा चुकी है, हालांकि इससे यात्रियों का कोई नुकसान नहीं हुआ, परंतु ट्रेन के संचालन पर असर जरुर हुआ है।