सोमवार से शुरु होगा भगवती अस्पताल का आइसीयू

Loading

– दरेकर ने लिया अस्पताल का जायजा

मुंबई. बोरिवली स्थित भगवती अस्पताल में पिछले दो साल से बंद आईसीयू सोमवार से शुरु हो जाएगा,साथ ही अस्पताल में इंजेक्शन की कमी भी दूर होगी.यह जानकारी विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने दी है.दरेकर ने शुक्रवार को भगवती अस्पताल का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

 भगवती अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों से जानकारी हासिल की.जहां बताया गया कि अस्पताल में इंजेक्शन सहित अन्य कई चीजों की कमी है.दरेकर ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को फोन कर अस्पताल का आईसीयू तुरंत शुरु करने के लिए कहा.जिसपर आयुक्त ने बताया कि आईसीयू सोमवार से शुरु किया जा रहा है.द

रेकर ने अस्पताल में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर, उपलब्ध बेड, दवा व इंजेक्शन आदि की जानकारी ली. इस अवसर पर स्थानीय विधायक मनीषा चौधरी नगरसेवक हरीश छेडा, जितेंद्र पटेल,पूर्व नगरसेवक प्रकाश दरेकर, बीजेपी के दहिसर मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप जाधव, भगवती अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रतिभा पाटिल, डॉ.वाडे, सहायक पालिका आयुक्त संध्या नांदेडकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.