मीरा-भायंदर में टेंपो चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 53 हैवी वाहन बरामद, 22 वारदातों का खुलासा

Loading

भायंदर: टेंपो चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Gang) पुलिस की अपराध शाखा के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने उनके पास से 53 हैवी वाहन (Heavy Vehicles) हरियाणा (Haryana), यूपी (UP), दिल्ली (Delhi)से बरामद किए हैं। आरोपी वाहनों का चेसिस और गाड़ी नंबर बदलकर फर्जी कागजात (Fake Documents) से सहारे पहले उनका री-असाइन (पंजीकृत) कराते थे और फिर उन्हें बेच देते थे।

इस गोरखधंधे में गुजरात, राजस्थान,हरियाणा के 14 सदस्य शामिल हैं। उनमें से दो को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम फारुख तैयब खान और मुबीन खान है। दोनों अलवर राजस्थान के निवासी हैं। यह जानकारी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने पत्रकार परिषद में दी।

जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग 

अपराध शाखा यूनिट-1 के पीआई अविराज कुराडे ने बताया कि  काशीमीरा निवासी विनय कुमार पाल का आयशर टेंपो दिसंबर माह में चोरी हुआ था। उसकी तफ्तीश और तलाश के दौरान यह गिरोह हमारे हत्थे चढ़ा। आयशर टेंपो इस गिरोह की पहली पसंद थी। बरामद हुए 53 वाहनों में से 48 आयशर टेंपो ही हैं। आयशर कपंनी के एक्सपर्ट की मदद से हम उनके असली चेसिस और गाड़ी नंबर ज्ञात कर मूल मालिकों का पता लगाने में जुटे हैं।