प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई: नवी मुंबई के पवने एमआईडीसी (Pawane MIDC Area) में शुक्रवार दोपहर एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग (Fire) लग गई। आग इतनी भयानक है कि उसने आसपास की इकाइयों को घेर लिया है। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का काम कर रही है। कंपनी में कई मजदुर फंसे होने की आशंका है, हालंकि, अभीतक इस मामले में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। 

    मिली जानकारी के अनुसार, एमआईडीसी के वेस्ट प्लाय पोलीकैब रासायनिक कंपनी में यह आग लगी है। फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़िया मौके पर  पहुँच गई है और आग पर काबू पाने का काम कर रही है।  लेकिन आग इतनी भयावह है की आसपास की औद्योगिक इकाइयां भी इसके चपेट में आ रही है। आग ने अब तक आठ कंपनियों को अपने चपेट में ले लिया है। केमिकल कंपनी से शुरु हुई यह आग  बादाम कंपनी और रबर कंपनी में आग फ़ैल गई है ।

    फायर स्टेशन के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 3.10 बजे फोन आया और आग पर काबू पाया जा रहा है। दमकलकर्मी पिछले एक घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आग पर काबू पाना मुश्किल है।