arrest
(फाइल फोटो)

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के नवी मुंबई (Navi Mumbai Crime News) में 28 वर्षीय व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपये मूल्य की 500 ग्राम मेफेड्रोन (एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ) मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (Mephedrone worth Rs 50 lakh Seized) (एएनसी) ने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान अरशद करार खान के रूप में हुई है। 

वह बुधवार शाम तलोजा में कलंबोली-शिलफाटा रोड पर एक पुल के पास पकड़ा गया। तलोजा थाने के अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में खोनी गांव के रहने वाले आरोपी के पास से 500 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई।  

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ का कहां से आया और इसे किसे बेचा जाना था। 

(एजेंसी)