एक माह में मेट्रो ने कमाए 1.90 करोड़ रुपए

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) की दूसरी मेट्रो (Metro) को शुरू हुए एक माह पुरे हो गए हैं। गोरेगांव के आरे से दहानुकरवाडी तक चलने वाली मेट्रो 2 ए और 7 (Metro 2A and 7) को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले माह गुड़ीपाडवा के दिन 2 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी। संचालन में शुरुआती तकनीकी दिक्कतों के बाद मेट्रो 2 ए और 7 ने पिछले एक माह में 1.90 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है।

    एमएमआरडीए (MMRDA) द्वारा निर्मित मेट्रो लाइन 2 ए और 7 का संचालन महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कर रही है। एमएमएमओसीएल अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग पर रोजाना औसतन 25 हजार यात्री सफ़र कर रहे हैं, जो फ़िलहाल काफी कम हैं। 20 किलोमीटर लंबे इस रुट पर 18 स्टेशन हैं। 

    अपेक्षा के अनुसार भीड़ नहीं

    पश्चिमी उपनगर के व्यस्त मार्ग से गुजरने वाली इस लाइन पर अपेक्षा के अनुसार भीड़ नहीं हो रही है। हालांकि शुरू में यात्रियों की संख्या काफी कम थी, लेकिन धीरे-धीरे अब सफ़र करने वालों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। एमएमआरडीए को आशा है कि इस रूट पर रोजाना डेढ़ से 2 लाख यात्री सफर करेंगे, फिलहाल यह संख्या काफी कम है।

    रोजाना 154 सेवाएं

    एमएमएमओसीएल के एमडी डी. के. शर्मा के अनुसार, हर दिन 154 सेवाएं चल रहीं हैं। बिना किसी रूकावट मेट्रो ट्रेनें समय पर चल रही हैं। एमडी डी के शर्मा के अनुसार, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर सिंक्रोनाइजेशन सहित अन्य तकनीकी गड़बड़ियां, जो शुरुआती दिनों में सामने आई थीं, उन्हें अब दूर कर लिया गया है। एक मेट्रो फेरी में लगभग 2200 लोग सफर कर सकते हैं।

    11.37 लाख लोग करेंगे यात्रा

    एमएमआरडीए को उम्मीद है,कि वर्ष 2031 तक दोनों लाइनों पर प्रतिदिन 11.37 लाख लोग सफर करेंगे। दूसरी लाइन अंधेरी से जुड़ जाने के बाद यात्रियों की संख्या में इसी साल इजाफा हो जाएगा। 

    15 अगस्त तक खुलेगा दूसरा चरण

    एमएमआरडीए कमिश्नर एस वीआर श्रीनिवास के अनुसार, मेट्रो 2 ए और 7 का दूसरा चरण भी 15 अगस्त तक खोलने का लक्ष्य है। इस लाइन पर किराया 10 रुपए से 40 रुपए के बीच है। 3 किलो मीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।