FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

    Loading

    मुंबई/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सपनों की नगरी कही जाने वाले मुंबई के (PM Modi Mumbai Visit) दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के दौरान मोदी दो मेट्रो परियोजनाओं सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में आज हम मुंबईकरों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर लाएं है। दरअसल इस समय वर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो-1 सेवा करीब दो घंटे बंद रहेगी (Versova-Ghatkopar metro station will remain closed)। आइए जानते है पूरी खबर… 

    सुरक्षा कारणों से मेट्रो लाइन बंद 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे मेट्रो-2ए और मेट्रो-7 की विस्तारित लाइनों का उद्घाटन करेंगे। इसलिए यह सेवा गुरुवार शाम 5:45 बजे से शाम 7:30 बजे तक बंद रहेगी। बता दें कि यह कार्यक्रम अंधेरी पूर्व में मेट्रो 7 पर गुंडवली स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। स्टेशन मेट्रो 1 वेस्ट एक्सप्रेस वे स्टेशन के करीब है। लेकिन सुरक्षा कारणों से पूरी मेट्रो लाइन बंद रहेगी। मेट्रो-1 प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिया है।

    जोरो शोरों से तैयारियां शुरू 

    इस कार्यक्रम को देखते हुए इस बीच बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मुंबई में जगह-जगह मोदी के स्वागत के होर्डिंग और बैनर लगाए गए। वहीं दूसरी ओर मोदी के दौरे की पृष्ठभूमि में भाजपा की ओर से एक रथ का अनावरण किया गया है। यह रथ मुंबई की सड़कों पर घूमेगा। इस रथ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी और जोगेश्वरी इलाकों में ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

    मोदी द्वारा किया जाएगा यह उद्घाटन और शिलान्यास 

    • 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
    • मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन..
    • मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) का शुभारंभ।
    • 1800 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखना
    •  400 किमी लंबी सड़क कंक्रीटिंग परियोजना
    • 7 वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास 17,200 करोड़।
    • 20 ‘हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे आपा दवाखाने’ का उद्घाटन
    •  तीन अस्पतालों के पुनर्विकास का शिलान्यास
    • स्वनिधि योजना के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को स्वीकृत ऋणों का हस्तान्तरण