ram-kadam-criticized-mahavikas-aghadi-uddhav-thackeray-on-mumbai-mahamorcha

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के साथ भाजपा नेताओं नव छत्रपति शिवाजी महाराज और अन्य महापुरुषों को लेकर दिए गए विवादित बयान दिए थे। जिसके बाद राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अब सरकार के खिलाफ आज महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) ने भव्य मार्च निकाला है। इस बीच बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने इस मार्च को लेकर ट्वीट कर महाविकास अघाड़ी की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसा है।

    राम कदम (Ram Kadam) ने ट्वीट करते हुए कहा, “नागपुर में सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। आज तक के इतिहास पर नजर डालें तो विपक्षी दल हो या कोई भी संगठन, जहां भी अधिवेशन होता है, वहीं मार्च निकालते है।  हालाँकि, महाविकास अघाड़ी अब केवल कुछ जिलों तक ही सीमित है। तो शायद यह मार्च नागपुर के बजाय मुंबई में हो रहा है क्योंकि संदेह है कि  नगपुर में किराए की भीड़ इकट्ठा होगी या नहीं?”

    उन्होंने आगे कहा, “बालासाहेब ठाकरे का पूरा जीवन कांग्रेस-राष्ट्रवादियों के खिलाफ लड़ने में बीता। लेकिन आज उनका बेटा और पोता उसी कांग्रेस एनसीपी के पीछे चल रहे हैं। उन्हें कैसा लग रहा होगा? इसलिए बालासाहेब के विचारों को आगे लेकर जाने वाले एकनाथ शिंदे को उनका आशीर्वाद मिल रहा हैं।”