ARREST
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई: खार पुलिस ने लाखों की चोरी कर बिहार (Bihar) भाग रहे नौकर (Servant) को अपनी सूझबूझ से वारदात के 12 घंटे के भीतर भुसावल (Bhusaval) से गिरफ्तार कर, उसके पास से चोरी हुई रकम और सोने-चांदी के जेवरात बरामद (Jewelery Recovered) करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान राहुल कामत के रूप में की है।

    खार पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि शिकायतकर्ता महेश गांधी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उन्होंने बताया की 21 अगस्त को उनका परिवार राजस्थान के उदयपुर गया था और उनका घर तीन वर्ष पुराना नौकर राहुल संभाल रहा था। लेकिन जब दो दिन बाद लौटे तो देखा कि घर में रखी लोहे की तिजोरी टूटी है और उसमें रखे सोने का जेवर, दो किलो चांदी और लाखों रुपए नकद गायब हैं। 

    पुलिस ने भुसावल से किया गिरफ्तार

    वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन माने के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल घाट, हणमंत कुंभारे की टीम तैयार की और जांच में हमें पता चला कि राहुल ट्रेन से बिहार जा रहा है,हमने भुसावल पुलिस से संपर्क कर राहुल का सीसीटीवी फुटेज उन्हें भेजा और उनकी मदद से राहुल को भुसावल से गिरफ्तार कर लिया गया है।