Atul Bedekar Passes Away, Atul Bedekar, Mumbai, Maharashtra, Busniess

Loading

मुंबई: वीपी बेडेकर एंड संस (V. P. Bedekar & Sons Private Limited) के निदेशक अतुल बेडेकर (Director Atul Bedekar) का निधन (Death) हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, लंबी बीमारी के बाद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अतुल बेडेकर की अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे गिरगांव स्थित उनके आवास से निकलेगी।

ऐसे शुरू हुआ था मसालों का व्यापार 

वीपी बेडेकर एंड संस के निदेशक अतुल बेडेकर (V. P. Bedekar & Sons Private Limited Director Atul Bedekar) अचार, मसाले और चटनी (Pickles, spices) के पारंपरिक मराठी खाद्य व्यवसाय में एक मशहूर नाम है। आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वीपी बेडेकर एंड संस इस कंपनी की सफलता की कहानी भी बेहद रोचक है। साल 1910 में विश्वनाथ परशराम बेडेकर (Vishwanath Parsharam Bedekar) ने गिरगांव (Girgaon) में एक छोटी किराना दुकान शुरू की थी।

उस दुकान में उन्होंने मसाले और अचार का स्टॉक करना शुरू कर दिया। फिर मसालों और अचार की खपत बढ़ने लगी तो दुकानों की शाखाएं खुलने लगीं। किसी समय बेडेकर की भुगाभट, दादर, किला में मानकेश्वर मंदिर के पास पांच दुकानें थीं। फिर इस कंपनी ने कभी पीछे मुड़के नहीं देखा हो सफलता की हर ऊंचाइयां छूते हुए आगे बढ़ती चली है। 

देश के बाहर व्यापार 

फिर जब साल 1943 में कारोबार का दायरा बढ़ा तब उन्होंने वी.पी बेडेकर एंड संस लिमिटेड ये कंपनी का नाम रखा गया। जल्द ही इसने पूरे महाराष्ट्र में अपना बिजनेस फैला लिया। बता दें कि सिर्फ हमारा ही देश नहीं, बल्कि जहां-जहां मराठी लोग पहुंचे, वहां-वहां बेडेकर के उत्पाद भी पहुंचे। 1960 में प्रथम पी. पी। बेडेकर्स द्वारा एक लीक प्रूफ कैप का उपयोग किया गया था। 

इन देशों में ज्यादा है अचार-मसाला 

मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि कर्जत फैक्ट्री में एक सीजन में करीब 600 टन अचार बनाया जाता है। जी हां यह महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बेचा जाता है। इसके साथ ही बेडेकर का नाम विदेशों तक जा पहुंचा है। यह अमेरिका, कनाडा, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और पूर्वी देशों में भी निर्यात करता है। ऐसे में निदेशक अतुल बेडेकर का निधन V.P बेडेकर एंड संस के लिए कभी न उभरने वाला दर्द बना है।