Samruddhi Mahamarg
File Photo

    Loading

    हिंगना.(सं.). सोमवार की मध्य रात्रि नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर सड़क पार कर रहा जंगली सुअरों का झुंड एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट आ गया. इस हादसे में 14 सुअर वाहन से कुचलकर मर गए. दुर्घटना के बाद वाहन चालक वहां से भाग निकला.

    जानकारी के अनुसार नवनिर्मित समृद्धि महामार्ग पर सोमवार की रात करीब 12 के आसपास आजनगांव परिसर में यह हादसा हुआ. मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. महामार्ग पुलिस सहायता केंद्र खुरसापार के वायफल टोल नाका चेकपोस्ट पुलिस कर्मचारी बालू मोरे ने गश्ती दल को सूचना दी. सड़क पर दूर तक सुअरों के शव बिखरे पड़े थे और खून से सनी नजर आ रही थी.

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले तो यातायात को सुचारु किया, फिर वन विभाग को सूचित किया. बूटीबोरी वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएन वाडे, वनरक्षक डीएस गिते, नीलेश नवले, जनार्धन लोणारे, वन मजदूर बीएल हट्टेवार, सोमेश्वर तुरपकार, रत्नाकर चाके घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद सभी जानवरों के शवों का पंचनामा कर महामार्ग से हटाया गया.