fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. विदेश से आए डॉलर पाने के लिए कस्टम ड्यूटी के नाम पर 2,05,200 रुपये की धोखाधड़ी का मामला वाड़ी थाने में दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कॉलोनी में टाइप-1 में रहने वाली जयश्री रमेश परतेती (40) की किसी अज्ञात आरोपी से ऑनलाइन साइट पर पहचान हुई. आरोपी ने स्वयं को विदेश का निवासी बताया और उन्हें विदेशी डॉलर भिजवाने की बात कही.

    जयश्री उसके झांसे आ गईं. कुछ दिनों बाद जयश्री के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर 9711575346 से मैसेज आया कि उनका विदेश से पार्सल आया है. पार्सल पाने के लिए कस्टम ड्यूटी भरनी होगी. जयश्री को बताया गया कि पार्सल में डॉलर हैं. झांसे में आकर जयश्री ने आरोपी द्वारा बताए गए सेंट्रल बैंक के खाते में धीरे-धीरे कुल 2,05,200 रुपये जमा करा दिए लेकिन आरोपी ने और रकम जमा करने को कहा.

    इस पर जयश्री को शक हो गया. उन्होंने इनकार करते हुए अपनी पहले जमा रकम वापस मांगी तो आरोपी ने रिप्लाई करना बंद कर दिया. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही जयश्री ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.