Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

Loading

सावनेर. सावनेर नगर परिषद के प्रशासकीय प्रभारी अधिकारी सचिन विट्ठलराव पडलवार (31) एवं उनके कम्प्यूटर ऑपरेटर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार सावनेर निवासी 55 वर्षीय शिकायतकर्ता की पत्नी के मालकी हक के प्लाट का गुंठेवारी निकालने शिकायतकर्ता ने पत्नी के नाम से आवेदन किया था.

इस पर आरोपी प्रशासकीय अधिकारी (प्रभारी) नगर रचना सहायक, नगर परिषद सावनेर ने गुंठेवारी देने के बदले में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. उक्त रकम सावनेर नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर शेखर गोविंदराव धांडोले (34) के हाथों स्वीकार करने की तैयारी दर्शायी गई. उधर शिकायतकर्ता ने इस संबंध में एन्टी करप्शन ब्यूरो को पहले सूचित कर दिया था.

इसके लिए भ्रष्टाचार निर्मूलन विभाग की टीम ने तय स्थान पर जाल बिछा लिया था. सोमवार को 20,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते समय एसीबी की टीम ने प्रशासकीय अधिकारी (प्रभारी) सचिन पडलवार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शेखर गोविंदराव धांडोले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर तथा नागपुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में एसीबी की पुलिस उपअधीक्षक अनामिका मिर्जापुरे, पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकडे, पुलिस निरीक्षक प्रीति शेंडे, सारंग बालपांडे, गीता चौधरी, करुणा सहारे, दीपाली भगत, अस्मिता मेश्राम, आशु श्रीरामे, चालक अमोल भक्ते ने इस कार्रवाई में भाग लिया. इस संबंध में सावनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया.