Robbers entered the house on the pretext of 'Omicron' vaccine duty and took away lakhs of gold, Karnataka Police launch investigation
प्रतिकारात्मक तस्वीर

Loading

नागपुर. क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम ने वाठोड़ा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड के समीप डकैती की तैयारी में बैठे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए. अपराधियों से हथियार भी बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपियों में सूरजनगर निवासी कुणाल भैयालाल वानखेड़े (19), मिलननगर, चांदमारी निवासी सौजन्य शैलेष गोंडाने (19) और अक्षय मेहशराव कुंभलकर (20) का समावेश हैं.

सोमवार की रात 12 बजे के दौरान पुलिस दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था. इसी दौरान जानकारी मिली कि भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड की कंपाउंड वॉल से लगकर बने एक झोपड़े में कुछ असामाजिकतत्व जमा हुए और वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है.

पुलिस जैसे ही वहां पहुंची आरोपी भागने लगे. सूरजनगर निवासी नौशाद कलामुद्दिन राइन (20) और महल निवासी लकी शाहू (28) भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने कुणाल, सौजन्य और अक्षय को दबोच लिया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास तलवार, चाकू, हाथीमार चाकू, रस्सी और मिर्ची पाउडर बरामद हुआ. आरोपियों के खिलाफ धारा 399 के तहत मामला दर्ज कर वाठोड़ा पुलिस के हवाले किया गया.