nashik-accident-chalisgaon-nandgaon-road-accident-farmer-died-on-the-spot
File Photo

Loading

रामटेक/सावनेर/देवलापार (सं.). जिले की रामटेक और सावनेर तहसील में रविवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 1 महिला समते 3 लोगों की मौत हो गई.

पहली घटना सावनेर-कलमेश्वर रोड पर अचानक ऑटो के सामने गाय आने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गया. इसमे ऑटो चालक समेत 3 लोग जख्मी हो गये. ऑटो चालक की स्थिति गंभीर होन से उसको नागपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. मृत ऑटो चालक का नाम रामचंद्र कुमेरिया (47) कबर पिपला जि.छिंदवाड़ा निवासी है. घटना वाले दिन रामचंद्र अपना ऑटो क्रं.एमपी 28/ आर 3447 से जा रहा था, उस समय यह हादसा हुआ. उस समय ऑटो में एक महिला यात्री अपनी बेटी के साथ सवार थी, जो मामूली रूप से जख्मी हो गये थे.

दूसरी घटना देवलापार पुलिस स्टेशन हद्द में आने वाले नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ४४ पर पवनी में देवलापार से आ रही मोपेड ने खड़े रोड रोलर को टक्कर मार दी. घटना के समय मोपेड क्रमांक एमएच ४९/ बी ६८२3 की रफ्तार काफी तेज थी. मोपेड पति मोहम्मद जावेद (४०) चला रहा था और उसके पीछे उनकी पत्नी सौम्या परवीण मोहम्मद जावेद (3२) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना ओरिएंटल टोल प्लाजा खुमारी को मिलते ही पीआरओ गजेंद्र लोखंडे, एम्बुलें टीम के डॉ.हनवत, प्रवीण ठाकुर, पेट्रोलिंग टीम के कुंजीलाल तुमडाम, दीपक भिमटे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत उपचार के लिए नागपुर ले जाया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही पत्नी सौम्या की मृत्यु हो गई. पति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

तीसरी घटना रविवार की रात है. किसा अज्ञात वाहन चालक ने अपना वाहन तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए बोरुजवाड़ा खारा गैस कंपनी समीप सड़क से गुजर रहे मनोरोगी का उड़ा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार की रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच घटी.