File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. सीताबर्डी विभाग के एसीपी नीलेश पालवे को मिली जानकारी के आधार पर संयुक्त दस्ते ने गोकलुपेठ परिसर में स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा. यहां जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनसे 12 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए. पकड़े गए आरोपियों में सौजन्य अपार्टमेंट, गोकुलपेठ एक्सटेंशन निवासी राजेश अरुणकुमार शहा (53), सिविल लाइन्स निवासी गजेंद्र किसन साहनी (31), भगवघर चौक, सेंट्रल एवेन्यू निवासी मोहम्मद अकरम मोहम्मद मीद (51), खरेटाउन, धरमपेठ निवासी अजिंक्य अजय राऊत (24) और प्रतापनगर निवासी मुरलीधर तेजराव हेडाऊ (49) का समावेश है.

    एसीपी पालवे को जानकारी मिली थी कि गोकुलपेठ के सौजन्य अपार्टमेंट स्थित राजेश शहा के फ्लैट में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. खबर के आधार पर उन्होंने इंस्पेक्टर अमोल काचोरे के नेतृत्व में सीताबर्डी, धंतोली और अंबाझरी थाने के स्टाफ के साथ संयुक्त टीम तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस दस्ते ने फ्लैट पर छापा मारा तो उपरोक्त लोग जुआ खेलते मिले. उनसे 12 लाख रुपये नकद, ताश के पत्ते, मोबाइल और एक नोटबुक सहित 12.39 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. सभी के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया.

    मोबाइल फोन के रिकॉर्ड के जरिए पुलिस पता लगा रही है कि यहां कब से जुआ चल रहा था. डीसीपी विनीता साहू और एसीपी नीलेश पालवे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर काचोरे, पीएसआई कृष्णा सोनुले, एएसआई दीपक चौरपगार, रविंद्र मेश्राम, कांस्टेबल मारोती केंद्रे, मनोज वरखेड़े, प्रवीण राठोड़, विनोद चौहान, मनोज सोनवने, संदीप पडवाल, सुरेखा, रीता और विजय दंदी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.