Kisan Rail
File Photo

    Loading

    नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा 2 किसान रेल चलाई गई है. इसमें मालभाड़े में सब्सिडी के साथ संतरों का लदान किया गया. इससे मंडल को 8,73,938 रुपये की आय हुई. मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल और एसीएम (कोचिंग) वीसी थूल की बीडीयू (बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) द्वारा नागपुर से आदर्शनगर, दिल्ली और शालीमार (कोलकाता) के लिए संतरों से भरी किसान रेल चलाई गई.

    पहली किसान रेल में करीब 163 टन माल का लदान हुआ था और रेलवे को सिंगल ट्रिप से 4,74,211 रुपये की आय अर्जित हुई. यह ट्रेन गोधनी से दिल्ली के लिए रवाना की गई थी. इसके बाद दूसरी किसान रेल गोधनी से शालीमार के लिए चली. इसमें करीब 231 टन माल का लदान हुआ, जिससे 3,99,627 रुपये की आय हुई. मंडल द्वारा चलाई जा रही किसान रेल से नागपुर के अलावा काटोल, नरखेड़, पांढूर्णा और वरूड के कई संतरा उत्पादकों को सीधा लाभ मिल रहा है.