train
File Photo

    Loading

    नागपुर. रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को दौड़ाने लगा है. इसी कड़ी में अजनी-अमरावती एक्सप्रेस और एलटीटी हटिया एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है. (12120) अमरावती एक्सप्रेस 20 जुलाई से शनिवार को छोड़कर अजनी से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.50 बजे अमरावती पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में (12119) अजनी एक्सप्रेस 21 जुलाई से रविवार को छोड़कर अमरावती से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.15 बजे अजनी पहुंचेगी.

    इसके अलावा 17 जुलाई से (12811) एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बहाल की गई है. इससे पूर्व (12879/12880) एलटीटी-भुवनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, (22865/22866) एलटीटी-पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस और (12812) हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को पहले ही बहाल किया जा चुका है.

    थर्ड लाइन और फोर्थ लाइन का निर्माण कार्य होने के कारण काफी संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी लेकिन ट्रेनों के फिर से चलने से यात्रियों की परेशानी कम होने की उम्मीद है.