devendra fadnavis, Maharashtra, Nagpur
FILE- PHOTO

    Loading

    नागपुर. कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में राज्य के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही बेस्ट पुलिस यूनिट अवार्ड का भी वितरण किया गया. एक बार फिर नागपुर पुलिस ने बाजी मारी है. सिटी पुलिस को बेस्ट यूनिट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

    फडणवीस ने सभी शहर और जिलों के अधिकारियों से दर्ज मामलों का ब्यौरा लिया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने ड्रग्स युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचा रहा है. इसीलिए ड्रग्स के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति होनी चाहिए. नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

    राज्य पुलिस की कार्यक्षमता, डिटेक्शन, अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाने के लिए सभी यूनिट की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है. वर्ष 2021 के लिए नागपुर सिटी को बेस्ट यूनिट का अवार्ड घोषित हुआ था. फडणवीस के हाथों पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का सत्कार किया गया. अलग-अलग श्रेणियों में बेस्ट यूनिट का चयन किया जाता है. बेस्ट कमिश्नरेट के लिए नागपुर और पुणे का चयन किया गया.