File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा में 10 मिनट अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बुधवार को सूचना जारी की. मंडल सचिव द्वारा बताया गया कि इससे पहले कोविड काल में मिलने वाली सभी सहूलियत बंद कर दी गई थीं लेकिन छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए 10 मिनट अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है. यह समय परीक्षा से पहले नहीं बल्कि बाद में मिलेगा. पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार यानी सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होने वाला पेपर अब 2.10 बजे तक होगा. वहीं दोपहर सत्र में 3 से शाम 6 बजे की बजाय अब 3 से शाम 6.10 बजे तक पेपर लिया जाएगा. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र में पहुंच जाना आवश्यक है. परीक्षा शुरू होने के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.