Congress
File Photo

    Loading

    नागपुर. केन्द्र सरकार के अनेक निर्णयों ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है. महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम बे सिर-पैर बढ़ते जा रहे हैं. केन्द्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा एक सप्ताह का जनजागरण अभियान जलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान नागरिकों को केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की जानकारी दी जा रही है.

    विधायक अभिजीत वंजारी की उपस्थिति में पूर्व नागपुर में केन्द्र सरकार के खिलाफ सभी ब्लॉक में पदयात्रा रैली निकाली गई. ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पौनीकर की ओर से जगनाडे चौक से श्रीनगर, दर्शन कॉलोनी, हसनबाग चौक और युवराज वैद्य की ओर से गजानन मंदिर भांडेवाडी से भंडारा हाईवे, भवानीनगर पदयात्रा व रैली निकाली गई. 

    गांधी टोपी पहनकर निकले कांग्रेसी

    जनजागरण अभियान के दौरान पदयात्रा में शामिल सभी कांग्रेसियों ने गांधी टोपी पहन रखी थी. वंजारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में साम्प्रदायिकता फैलाकर आपसी भाईचारे को खत्म करने, कृत्रिम महंगाई, टैक्स में बढ़ोतरी, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.

    मिलींद दुपारे, राकेश कनोजे, रविंद्र बावनकर, सरफराज खान, मुजीब वारसी, अमित शिंदे, प्रशांत शेंडे, दीपक लांडगे, दीपक राउत, कुसुम बावनकर, सारिका दुपारे, पुरुषोत्त्म लोणारे, बबलू चिकटे, राजू भेंडे, रानी राऊत, राम मोघे, सुकेशनी नागदेवे, सारिका अंबादे, प्रीति बांते, गीता हेमणे, अनिकेत शेंडे, शांता रामटेके सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.