268.3 mm rain so far in district, Melghat lowest

    Loading

    नागपुर. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही एक बार मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पूर्व व पश्चिम विदर्भ में १० मार्च के भीतर बारिश की संभावना प्रादेशिक मौसम विभाग ने व्यक्त की.

    विदर्भ के 11 जिलों में कुछ जगह पर मेघ गर्जन सहित हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई. इन दिनों पश्चिम विदर्भ में चना, ज्वारी व गेहूं की फसल निकाली जा रही है.

    मौसम विभाग की संभावना की वजह से एक बार फिर किसानों का टेंशन बढ़ गया है. वहीं फसल को सुरक्षित रखने की भी चुनौती बढ़ गई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल ग्रीष्म की फसलों पर फव्वारनी नहीं करने की सलाह दी गई.

    वातावरण साफ होने पर ही फव्वारनी का नियोजन करे. मार्च में तापमान बढ़ने लगा है. हालांकि रात के वक्त अभी भी वातावरण ठंडा रहता है लेकिन मौसम में एक बार फिर बदलाव होने से दिक्कतें बढ़ सकती है.