The price of gold may increase in the new year, you will have to pay this much for 10 grams
File Photo

Loading

नागपुर. नकली सोना गिरवी रखकर 3 लोगों ने इसाफ फाइनेन्स कंपनी को 17 लाख रुपये का चूना लगा दिया. कलमना पुलिस ने 3 ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में मोतीबाग निवासी विमलकुमार श्रीवास (38), स्वराजनगर निवासी चेतन सहारे (31) और शिवनगर, नंदनवन निवासी निहाल श्रीरंग (28) का समावेश हैं. इसाफ फाइनेन्स कंपनी की कलमना शाखा के मैनेजर आकाश नायडू (36) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार दिसंबर 2022 में तीनों आरोपियों ने बैंक में कर्ज के लिए आवेदन दिया.

इसके लिए सोना खरीदने की रसीदें भी जमा करवाई. जेवरात गिरवी रखकर कंपनी से 17 लाख रुपये का लोन लिया. शुरुआत में आरोपियों ने किस्तें जमा की लेकिन पिछले कुछ महीनों से तीनों की किस्तें मिलना बंद हो गईं. कंपनी ने गिरवी रखा गया सोना बेचने का नोटिस भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसीलिए कंपनी के अधिकारियों ने जेवरातों की जांच की. सारे के सारे जेवर नकली होने का पता चला. नायडू ने प्रकरण की शिकायत ईओडब्ल्यू से की. प्राथमिक जांच के बाद कलमना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. आरोपियों की तलाश जारी है.