Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी

Loading

नागपुर. घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर पैसा कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति को 3.93 लाख रुपये का चूना लगा दिया. शांतिनगर पुलिस ने मुदलियार चौक निवासी मोहम्मद साकिब मोहम्मद यूनुस मेमन (39) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. विगत 9 अप्रैल को साकिब के फोन पर एक मैसेज आया जिसमें घर बैठे काम करके पैसा कमाने की जानकारी दी गई थी.

साकिब ने फोन नंबर पर कॉल किया तो जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल आया. आरोपी ने साकिब को बताया कि वह डिजिटल मार्केटिंग कंपनी से बात कर रहा है. यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने वाले वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने पर 150 रुपये मिलेंगे. कुछ पैसे भी साकिब के खाते में डाले गए. इसके बाद टास्क पूरा करने के लिए कुछ रकम मांगी गई.

बाद में तरह-तरह के झांसे देकर उससे ऑनलाइन 3.93 लाख रुपये लिए गए. ज्यादा रकम की मांग करने पर साकिब को संदेह हुआ. पैसे भेजने से इनकार करने पर आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया. साकिब ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.