fraud

Loading

नागपुर. साइबर अपराधियों ने एक आईटी डेवलपर को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर उसके खाते से 11.32 लाख रुपये की रकम उड़ा ली. जानकारी के अनुसार ढेरे लेआइट निवासी निकिता प्रभाकर मेहकारकर (36) पेशे से आईटी डेवलपर्स के तौर पर काम करती है. 25 जून 2023 को दोपहर करीब 12.25 बजे उन्हें मोबाइल नंबर 911203127288 से कॉल आया.

कॉल करने वाले ने उन्हें पार्ट टाइम जॉब का आफर दिया लेकिन उससे पहले कुछ टास्क पूरे करने की बात की. निकिता झांसे में आ गई और टास्क पूरे करने लगी. इस बीच कॉलर ने निकिता का कुछ निवेश करने को कहा जिसे फायदे के साथ लौटाकर विश्वास जीता. इसके बाद अज्ञात आरेापी ने ज्यादा फायदे का लालच देकर एक अकाउंट खोलने का कहा. इसके लिए एक लिंक भेजी.

निकिता ने उक्त लिंक ओपन पर अपने बैंक खाते की जानकारी फीड कर दी. कुछ ही देर में उनके खाते से 11.32 लाख रुपये की रकम किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर हो गई. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही निकिता ने साइबर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.