NMC

    Loading

    नागपुर. केन्द्रीय गृह व शहरी विकास मंत्रालय ने शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के रैकिंग की घोषणा कि जिसमें नागपुर को देशभर में 27वां स्थान मिला. वहीं राज्य के बड़े शहरों में नागपुर 8वें क्रमांक पर रहा.

    बताते चलें कि बीते वर्ष देशभर में नागपुर को इस श्रेणी में 23वां स्थान प्राप्त हुआ था और इस वर्ष 4 रैकिंग पीछे हो गया. स्वच्छा रैकिंग में 7500 अंक में से सिटी को 4171.92 गुणांक प्राप्त हुआ है. सेवास्तर में 3000 में 1826.76 गुणांक, प्रमाणीकरण में 2250 में से केवल 600 अंक मिले हैं. नागरिकों की पसंद की श्रेणी में सिटी को 2250 में से 1754.16 अंक हासिल हुए हैं.

    कचरामुक्त शहर की रैकिंग में तो 1,250 में से जीरो और वाटर प्लस में भी में जीरो हासिल हुआ है. इससे स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. सिटी में 550 एमएलडी दूषित पानी में से 420 का शुद्धिकरण किया जाता है जिसमें से 135 एमएलडी का पुन: उपयोग होता है. 130 एमएलडी पर प्रक्रिया ही नहीं होती जिसके चलते कचरामुक्त श्रेणी में जीरो गुणांक मिले हैं.

    वाटर प्लस में भी जीरों मिलने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. विशेषज्ञों ने प्रक्रिया के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है. स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर कौस्तुभ चटर्जी ने कहा कि मनपा को पुनर्मूल्यांकन की मांग करनी चाहिए.