heat wave
Photo : Social Media

    Loading

    नागपुर. एक बार फिर सिटी सहित पूरा विदर्भ हीटवेव की चपेट में आने वाला है. मौसम विभाग ने 9 से 11 मई तक हीटवेव की चेतावनी जारी की है साथ ही नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. उक्त तीन दिन पारा 45 डिसे या उससे अधिक हो सकता है. वहीं आगामी 24 घंटों में यानी 8 मई को भी पारा 44 डिसे तक पहुंच सकता है.

    शनिवार को तो सिटी में सुबह से ही तेज धूप के साथ जलती हुई गर्मी रही. दोपहर 3 बजे के बाद हालांकि बदली छा जाने के कारण धूप से राहत मिली और तापमान में भी कमी आई. विभाग ने शनिवार को सिटी का अधिकतम तापमान 41.6 डिसे दर्ज किया जो औसत से 0.7 डिग्री कम रहा लेकिन न्यूनतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

    न्यूनतम तापमान 28.4 डिसे तक पहुंच गया जो औसत से 1.1 डिग्री अधिक रहा. विभाग ने संभावना जताई है कि 13 मई तक मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा. 12 व 13 मई को आंशिक बदली के मौसम के साथ तापमान 42-43 डिसे दर्ज होगा लेकिन 9 से 11 मई तीन दिन तो आसमान से आग बरसने वाली है.