12th result of Gaadchiroli topped in Gayatri district 88.66

  • दसवीं के 29.52% और बारहवीं के 18.63% विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

Loading

नागपुर. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल, पुणे द्वारा ली गई कक्षा 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. मंडल ने बुधवार को अपनी अधिकृत वेबसाइट में दोनों कक्षा के परिणाम घोषित किए. उल्लेखनीय है कि दोनों कक्षाओं की पिछले वर्ष 2019 की मुख्य परीक्षाएं फरवरी-मार्च में लॉकडाउन शुरू होने से पहले हुई थीं. इनके परिणाम लॉकडाउन के कारण जुलाई में घोषित हुए थे और सप्लीमेंटरी परिणाम प्राप्त करने वालों छात्रों की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में हो जानी चाहिए थीं, पर लॉकडाउन के कारण ये परीक्षाएं बीते नवंबर और दिसंबर महीने में हुईं. आखिर अब जाकर इनके परिणाम आए.

इन परीक्षाओं में नागपुर विभाग से 4,063 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. 3,764 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.  इसमें से 1,111 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षा परिणाम 29.52 प्रतिशत रहा. परिणाम के दूसरे दिन गुरुवार, 24 दिसंबर से विद्यार्थी अपने अंकों की जांच, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी, पुनर्मूल्यांकन और स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन सभी के लिए फीस ऑनलाइन पद्धति से स्वीकार की जाएगी. अंक जांच की समय सीमा 2 फरवरी तक रहेगी. उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी तक है. 

कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए नागपुर विभाग से कुल 5,729 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था. परीक्षा में 5,616 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 1,065 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षा का परिणाम 18.63% रहा. कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षा में राज्य भर से 69,274 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से कुल 12,751 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा का परिणाम राज्य भर में कुल 18.41 प्रतिशत रहा. उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा परिणाम के दूसरे दिन 24 दिसंबर से अंक जांच, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी, पुनर्मूल्यांकन और स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वींकार किए जाएंगे.